पुडुचेरी में कोविड-19 के तीन नये मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 32 हुई
जियो

पुडुचेरी, 25 मई केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के तीन नये मामले आने के साथ कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है।

पुडुचेरी के स्वास्थ्य मंत्री मल्लाडी कृष्णा राव ने पत्रकारों को बताया कि नये कोविड-19 मरीजों को इंदिरा गांधी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि नये मामले पड़ोसी मुतियालपेट और मूगाम्बिगई नगर इलाके से आए हैं।

राव ने बताया कि पुडुचेरी में 4,090 लोग दूसरे राज्यों से आए हैं और स्वास्थ्य विभाग उन पर नजर रख रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम इन लोगों की जांच कर रहे हैं कि क्या वे पहले पंजीकृत पते पर ही आ रहे हैं या नहीं।’’

राव के साथ पत्रकार वार्ता में शामिल स्वास्थ्य सचिव प्रशांत पांडा ने कहा कि पुडुचेरी में लगातार बढ़ रहे मामले चिंता का विषय हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ इस समय सामाजिक दूरी के नियम का बेहतर तरीके से अनुपालन नहीं किया जा रहा है और आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करना भी उम्मीद के अनुरूप नहीं है। ’’

पांडा ने लोगों से सहयोग करने अपील की।

कलेक्टर टी अरुण ने रेखांकित किया कि सामने आए नये मामलों में एक उस महिला का बेटा भी है जिसका इलाज चिकित्सा महाविद्यालय में चल रहा है। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में बढ़े मामलों के मद्देनजर लोगों को घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का इस्तेमाल करने की जरूरत है।

इस बीच, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राहुल अलवाल ने पत्रकारों से कहा कि शराब की दुकानों को खोलने से लोगों के खुले और सार्वजनिक स्थलों पर मद्यपान करने की आशंका है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)