देश की खबरें | तीन राष्ट्रीय खेल पुरस्कार विजेता कोरोना पॉजिटिव, आनलाइन समारोह में नहीं लेंगे भाग
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 27 अगस्त बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साइराज रांकिरेड्डी समेत इस साल राष्ट्रीय खेल पुरस्कार पाने वाले तीन खिलाड़ी कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये जाने के बाद 29 अगस्त को आनलाइन समारोह में हिस्सा नहीं ले सकेंगे ।

पुरस्कारों के इतिहास में पहली बार कोरोना वायरस महामारी के कारण यह समारोह आनलाइन आयोजित किया जायेगा । भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने गुरूवार को बताया कि 74 विजेताओं में से 65 इस समारोह में शामिल होंगे ।

यह भी पढ़े | GST Council Meet: कोरोना महामारी के चलते 2.35 लाख करोड़ रुपए की कमी की आशंका.

साइ के बयान के अनुसार ,‘‘ इस साल सात श्रेणियों में 74 पुरस्कार दिये जायेंगे । इनमें से 65 विजेता समारोह में शामिल होंगे जबकि नौ पुरस्कार विजेता अलग अलग कारणों से इसका हिस्सा नहीं बन पायेंगे । इनमें से कोई पृथकवास पर है, कोई कोरोना पॉजिटिव पाया गया है तो कोई देश से बाहर है ।’’

इसमें कहा गया ,‘‘ तीन पुरस्कार विजेता कोरोना पॉजिटिव होने के कारण भाग नहीं ले सकेंगे । सभी केंद्रों को सैनिटाइज किया गया है और सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिये सारे बंदोबस्त किये जा रहे हैं ।’’

यह भी पढ़े | PM Modi Addresses Atmanirbhar Bharat Defence Industry: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता को लेकर हमारा कमिटमेंट सिर्फ बातचीत या कागजों तक ही सीमित नहीं.

अर्जुन पुरस्कार विजेता सात्विक साइराज ने पीटीआई से बातचीत में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की ।

इस साल पांच खिलाड़ियों को राजीव गांधी खेलरत्न और 27 को अर्जुन पुरस्कार दिये जायेंगे । खेल रत्न पाने वालों में क्रिकेटर रोहित शर्मा, पहलवान विनेश फोगाट, पैरालम्पियन मरियाप्पन थांगावेलु, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और महिला हॉकी कप्तान रानी रामपाल शामिल हैं ।

साइ ने आगे कहा ,‘‘ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति निवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये एनआईसी लिंक के द्वारा समारोह में शामिल होंगे जबकि पुरस्कार विजेता देश भर में अपनी अपनी जगहों पर साइ या एनआईसी सेंटर पर मौजूद होंगे । खेल मंत्री किरेन रीजीजू और अन्य गणमान्य व्यक्ति विज्ञान भवन में रहेंगे ।’’

बयान में कहा गया ,‘‘हर स्थान पर स्वास्थ और सुरक्षा को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देशों का पूरा पालन किया जायेगा । खेलमंत्री ने हर विजेता को केंद्र पर पहुंचने से पहले कोरोना जांच कराने की सलाह दी है ।’’

जो पुरस्कार विजेता इस समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे, उन्हें बाद में पुरस्कार दिये जायेंगे । कार्यक्रम का दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण किया जायेगा ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)