देहरादून, नौ अप्रैल कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच बार-बार अनुरोध के बावजूद हाल में बाहर से उत्तराखंड लौटे लोगों के पुलिस और प्रशासन के सामने प्रस्तुत नहीं होने पर राज्य पुलिस ने बृहस्पतिवार को तीन और व्यक्तियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया।
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अशोक कुमार ने बताया कि प्रशासन और पुलिस के सामने प्रस्तुत न होने पर हरिद्वार में तीन और लोगों पर हत्या के प्रयास के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में कुल पांच व्यक्तियों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पहले सात अप्रैल को तबलीगी जमात के दो सदस्यों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया था।
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए रेलवे पटरी और जंगल के रास्ते प्रदेश की सीमा में दाखिल होने वालों पर नजर रखी जा रही है और इसके लिए ड्रोन कैमरों की मदद ली जा रही है।
कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु प्रदेश में लागू लॉकडाउन का उल्लघंन करने पर बृहस्पतिवार को कुल 69 मामले पंजीकृत किये गये और 257 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।’’
उन्होंने बताया कि प्रदेश में लॉकडाउन उल्लंघन के लिए अब तक कुल 1,155 मामले दर्ज किए गये हैं और 4,692 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
प्रदेश में एक अप्रैल के बाद से कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है और अब तक 35 लोग इस घातक विषाणु से संक्रमित पाए गये हैं। इन 35 में से ज्यादातर संक्रमितों का संबंध तबलीगी जमातो से हैं जो हाल में बाहर से प्रदेश में आये हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)