पुडुचेरी, 23 मई तीन और व्यक्तियों में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के साथ पुडुचेरी में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 25 हो गई। नए मरीज बाहरी गांवों के रहने वाले है।
एक महिला को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार को कराइकल में गवर्नमेंट जनरल अस्पताल से महिला मरीज को छुट्टी मिलने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या अब 25 हो गई है।
उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश के अस्पतालों से अब तक 11 मरीजों को छुट्टी दी गई है।
कोरोना वायरस संक्रमण के तीन मरीज पड़ोस के तमिलनाडु के विल्लुपुरम और कड्डालूर जिले के रहने वाले हैं जिनका कुछ हफ्तों से जिपमर में इलाज चल रहा था।
शुक्रवार को पुडुचेरी में छह मामले सामने आए थे। इनमें से दो महिलाएं, तीन पुरुष और नौ साल का एक बच्चा शामिल था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)