चंडीगढ़, सात जुलाई हरियाणा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गई, वहीं संक्रमण के 495 नए मामले सामने आने से कोविड-19 के मामले बढ़कर 17,999 हो गए।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण से भिवानी, कुरुक्षेत्र, गुरुग्राम में एक-एक मरीज की मौत हुई।
यह भी पढ़े | कोविड-19 के पिछले 24 में कर्नाटक में 1,498 नए मरीज पाए गए: 7 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
राज्य में अब तक कोविड-19 से कुल 279 मरीजों की मौत हो चुकी है।
मंगलवार को सामने आए नए मामलों में से, कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित गुरुग्राम में 125 मामले, फरीदाबाद में 122, भिवानी में 45, सोनीपत में 29, झज्जर में 28, महेंद्रगढ़ में 25, पानीपत और कुरुक्षेत्र में 21-21 जबकि जींद जिले में 14 मामले सामने आए।
यह भी पढ़े | बिहार: CM नीतीश कुमार ने आवास में खुलवाया कोरोना का वेंटिलेटरयुक्त अस्पताल, तेजस्वी यादव ने कसा तंज.
बुलेटिन में कहा गया है कि फिलहाल राज्य में 4,075 मरीजों का उपचार चल रहा है और 13,645 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
मंगलवार को मरीजों की ठीक होने की दर 75.81 फीसदी रही।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)