देश की खबरें | सिक्किम में तीन मंत्री और दो विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

गंगटोक, 19 सितंबर सिक्किम की प्रेम सिंह तमांग सरकार के तीन मंत्री और भाजपा के दो विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि विधानसभा के सोमवार को प्रस्तावित एक दिवसीय सत्र से पहले शुक्रवार को एहतियात के तौर सभी विधायकों और विधानसभा के कर्मचारियों की कोविड-19 जांच कराई गई थी।

यह भी पढ़े | कोलकाताः एनआईए के द्वारा गिरफ्तार अलकायदा के 6 आतंकियों को NIA की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया: 19 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाए गए हैं।

अधिकारी ने कहा कि सूचना एवं जन संपर्क मंत्री लोकनाथ शर्मा, वन एवं पर्यावरण मंत्री के एल भूटिया और ऊर्जा मंत्री एम एन शेरपा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

यह भी पढ़े | Agriculture Reform Bills: तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने कहा-TRS कृषि विधेयक बिल के विरोध में राज्यसभा में करेगी वोटिंग.

इसके अलावा भाजपा विधायक एफ तमांग और टीटी भूटिया भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

सिक्किम में शुक्रवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के 2,304 मामले सामने आ चुके हैं। संक्रमण से 25 रोगियों की मौत हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)