श्रीनगर/जम्मू-कश्मीर, 21 जून: श्रीनगर में सुरक्षा बलों (Army Force) के साथ रविवार को हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के जूनिमार इलाके में आतंकवादियों (Terrorist) की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने रविवार सुबह इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया.
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल इलाके में आतंकवादियों की तलाश कर रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है. मुठभेड़ अब भी जारी है.
#UPDATE Zadibal Encounter - Third terrorist killed. Search operation going on. Further details shall follow: Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) June 21, 2020
अधिकारी ने बताया कि प्राधिकारियों ने शहर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं एहतियातन निलंबित कर दी हैं. उन्होंने बताया कि शहर के व्यावसायिक क्षेत्रों के अधिकतर हिस्सों में लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)