भिंड/जबलपुर (मप्र), 14 जुलाई : मध्य प्रदेश के भिंड और जबलपुर जिलों में रविवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा सात अन्य घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक असित यादव ने बताया कि मजदूरों को लेकर ग्वालियर की ओर जा रही एक वैन की भिंड जिले में बरहाद गांव में विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से रविवार तड़के करीब पांच बजे टक्कर हो गयी.
उन्होंने बताया कि श्याम बाबू पासी (35) और सामले कोसी (32) नामक दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. दोनों शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले थे. उन्होंने बताया कि वैन में सवार सात अन्य लोग घायल हो गए. उनमें से तीन की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर ले जाया गया है. यादव ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है. यह भी पढ़ें : जम्मू से 4,889 तीर्थयात्रियों का जत्था अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए हुआ रवाना
इस बीच, एक अन्य घटना में जबलपुर में बारेला गांव के समीप मध्यरात्रि के करीब दो ट्रकों के बीच भिडंत हो गयी और फिर उनमें आग लग गयी. गौड़ चौकी के प्रभारी टेकचंद शर्मा ने बताया कि दोनों ट्रकों में से एक के चालक की झुलसकर मौत हो गयी. मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हुई है. पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.