कोरबा/जशपुर, पांच मई छत्तीसगढ़ के सूरजपुर और जशपुर जिलों में बिजली गिरने से दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है।
सूरजपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शंकरपुर गांव में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार तड़के तेज हवा के साथ बारिश होने से किसान शिवलाल सिंह के खलिहान में रखे गेंहू की फसल भीगने लगी थी। फसल को सुरक्षित करने के लिए शिवलाल अपनी पत्नी, पुत्री और दो पुत्र शिवचंद्र (16) और मनोज (12) के साथ खलिहान पहुंचा और गेंहू को बोरियों में भरकर ट्रैक्टर ट्राली में डालने लगा।
उन्होंने बताया कि इस दौरान शिवचंद्र और मनोज के पर बिजली गिर गई। इस घटना में दो बालकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में शिवलाल, उसकी पत्नी और और पुत्री बाल-बाल बच गए।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल रवाना किया गया तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
एक अन्य घटना में जशपुर जिले के तुमला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाबुसाजबहार गांव में आकाशीय बिजली गिरने से मजदूर की मौत हो गई है।
जशपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बाबूसाजबहार गांव के कंवर बस्ती निवासी गोरांगो ग्यार सोमवार की सुबह गांव के नजदीक मनरेगा के कार्य में मजदूरी करने के लिए जा रहा था। इस दौरान तेज बारिश होने लगी तब वह और अन्य मजदूर वापस गांव लौटने लगे।
उन्होंने बताया कि इस दौरान बिजली गिरने से गोरांगों वहीं गिर गया। घटना के बाद ग्रामीण उसे फरसाबहार के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां चिकित्सकों ने गोरांगों को मृत घोषित कर दिया।
सं संजीव
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)