विदेश की खबरें | पाकिस्तान में भीषण विस्फोट में तीन लोगों की मौत, 15 अन्य घायल

इस्लामाबाद, 21 अक्टूबर पाकिस्तान के सिंध प्रांत में चार मंजिला इमारत में एक भीषण विस्फोट होने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि कराची में गुलशन-ए-इकबाल इलाके में मास्कन चौरंगी के पास स्थित इमारत की कम से कम दो मंजिले बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इससे हताहत हुए लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका भी बढ़ गई है।

यह भी पढ़े | Trade Agreement between India and Taiwan: भारत और ताइवान के बीच व्यापारिक समझौते पर औपचारिक वार्ता की संभावना.

बचाव कार्य में लिप्त अधिकारियों ने विस्फोट में तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। विस्फोट का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

पुलिस ने बताया कि घायलों में से सात की हालत गंभीर है।

यह भी पढ़े | पाकिस्तान को ‘FATF’ की ओर से ब्लैक लिस्ट नहीं किए जाने की उम्मीद, आज से होगा वर्चुअल प्लेनरी बैठक का आयोजन.

सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

सिंध के मुख्यमंत्री सयैद मुराद अली शाह ने अधिकारियों से घटना पर रिपोर्ट मांगी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)