देश की खबरें | दिल्ली के उत्तम नगर में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में तीन किशोर गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर में 20 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या के मामले में तीन किशोरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान शौकत के रूप में की गई है और वह उत्तर नगर के ओम विहार का निवासी था।

उसने बताया कि मामले में कथित रूप से शामिल तीन किशोरों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि तस्वीर साझा करने वाली एक ऐप्लीकेशन पर तस्वीरें अपलोड करने को लेकर शौकत और एक अन्य फरार आरोपियों के बीच झगड़ा शुरू हुआ था, जिसके बाद उन्होंने अन्य लोगों के साथ मिलकर शौकत पर धारदार हथियार से हमला किया।

पुलिस ने बताया कि इस हत्या का मकसद क्या था और इस संबंधी घटनाक्रम की सटीक जानकारी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद चलेगी।

उसने बताया कि 26 और 27 दिसंबर की मध्यरात्रि को उत्तर प्रदेश पुलिस थाने को पीसीआर कॉल के दौरान सूचित किया गया कि एक व्यक्ति ओम विहार में एक स्कूल के निकट बेहोश पड़ा है। उसने बताया कि पुलिस का एक दल घटनास्थल पहुंचा और व्यक्ति को महेंद्रू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे दीन दयाल अस्पताल ले जाया गया। दीन दयाल अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चिकित्सकीय जांच की रिपोर्ट और शारीरिक जांच के अनुसार, शरीर पर बाहरी चोट के ताजा निशान नहीं पाए गए।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (द्वारका) विक्रम सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, मौत का कारण बड़ी रक्त वाहिकाओं के फटने या उनमें कोई धारदार वस्तु डाले जाने के बाद अत्यधिक रक्तस्राव होना है।

उन्होंने कहा, ‘‘पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मृतक की बहन के बयान के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं 302 (हत्या) और 34 (साझा इरादे से कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कार्य) के तहत सोमवार को मामला दर्ज किया गया था।’’

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पीड़ित की बहन ने अपने बयान में कुछ संदिग्धों के खिलाफ आरोप लगाए हैं, जिनमें से कुछ किशोर हैं।

सिंह ने कहा, ‘‘जांच के दौरान अपराध में शामिल तीन किशोरों को पकड़ लिया गया है। हमारे कई दल मामले में शामिल अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए काम कर रहे हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)