MP Road Accident: मध्य प्रदेश में सड़क हादसे में तीन पत्रकारों की मौत

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार विदिशा के तीन पत्रकारों की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

विदिशा (मप्र), 29 नवंबर : मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार विदिशा के तीन पत्रकारों की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. सलामतपुर पुलिस थाना प्रभारी देवेंद्र पाल ने बताया कि हादसा सोमवार रात करीब नौ बजे लांबाखेड़ा के पास एक मोड़ पर हुआ. उन्होंने कहा कि इस हादसे में तीन पत्रकारों राजेश शर्मा, सुनील शर्मा और नरेंद्र दीक्षित की मौके पर ही मौत हो गई.

राजेश विदिशा प्रेस क्लब के अध्यक्ष थे. उन्होंने कहा कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. हालांकि, पुलिस ने बाद में बेरखेड़ी के पास इस ट्रक को जब्त कर लिया. सूत्रों के अनुसार हादसे के वक्त ये तीनों पत्रकार अपने साप्ताहिक अखबार की प्रिंटिंग का ऑर्डर देकर भोपाल से विदिशा लौट रहे थे. यह भी पढ़ें : Chhattisgarh: प्रेशर बम की चपेट में आने से सीआरपीएफ का जवान घायल

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीन पत्रकारों के निधन पर शोक व्यक्त करते कहा कि राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए सहायता राशि प्रदान की जायेगी.

Share Now

\