मुजफ्फरनगर (उप्र), 25 मई मुजफ्फरनगर पुलिस ने दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई लूट के मामले में कथित तौर पर संलिप्त तीन अपराधियों को शनिवार रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान तीनों पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए।
इसके अनुसार यह गिरोह मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर, छपार, पुरकाजी थाना क्षेत्र में दर्ज नकदी, आभूषण और अन्य कीमती सामानों की लूटपाट की घटनाओं संलिप्त रहा है। दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूट की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शनिवार रात तलाश अभियान शुरू किया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रामाशीष यादव ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने मंसूरपुर थाना क्षेत्र में राजमार्ग पर कार सवार तीन संदिग्धों को रुकने का इशारा किया लेकिन वे भागने का प्रयास करने लगे और पुलिस दल पर गोली चला दी।
यादव ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाशों को गोली लग गई जिससे वे घायल हो गए।
सीओ ने बताया, ‘‘मुठभेड़ के दौरान राजेश, अभि कुमार और साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया।’’
पुलिस ने 17,500 रुपये, तीन मोबाइल फोन, आभूषण और लूट में इस्तेमाल की गई कार बरामद की है। सीओ ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY