देश की खबरें | उत्तर प्रदेश के बदायूं में मुठभेड़ के दौरान तीन सिपाही और एक बदमाश घायल

बदायूं (उप्र), एक अक्टूबर उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में चोरी की मोटरसाइकिल ले जा रहे बदमाशों से हुई मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी और एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उझानी के पुलिस क्षेत्राधिकारी शक्ति सिंह ने बताया कि शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि उझानी थाना क्षेत्र में तीन बदमाश चोरी की मोटरसाइकिल लेकर जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने नाना खेड़ा गांव पहुंचकर बदमाशों को घेर लिया

उन्होंने बताया कि इसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को भी गोली लगी है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो एक बदमाश ने नुकीली चीज से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया जिसमें तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।

सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि एक भाग गया। बदमाशों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)