देश की खबरें | राजस्थान के अलवर जिले में लूट के मामले में कथित रूप से शामिल तीन कांस्टेबल निलंबित

जजयपुर, 11 अगस्त राजस्थान के अलवर जिले में एक लूट के मामले में कथित रूप से लिप्त होने पर तीन कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।

लूट पीडित पर समझौते के लिये दबाव बनाने में शामिल एक कांस्टेबल सहित दो आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

अलवर के पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गोविंदगढ थाना क्षेत्र में राहुल मेव, दो कांस्टेबल नरेन्द्र जाटव, गंगाराम और उनके एक अन्य साथी अनीश मेव ने गत 27 जुलाई को साहिल खान को लूट लिया था।

इन आरोपियों ने बाइक सवार साहिल से पैसो की मांग की और जब उसने मना किया तो चारों आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया और उससे 27,000 रूपये लूट लिये। आरोपियों ने उसके मोबाइल से भी 13,000 रूपये अंतरित करवा लिये।

घटना के संबंध में पीडित साहिल ने प्राथमिकी दर्ज करवाई और जांच के बाद पुलिस ने राहुल की पहचान की और अन्य आरोपियों की तलाश शुरू की।

इसी दौरान गोविंदगढ थाने के कांस्टेबल रामजीत ने शिकायतकर्ता को धमका कर उससे शिकायत में दर्ज आरोपियों से समझौता करने का दबाव बनाया। इसके बाद शिकायतकर्ता ने एक पत्र के जरिये थाने में सूचित किया कि उसने समझौता कर लिया है और वह आरोपियों के खिलाफ आगे कार्यवाही नहीं चाहता है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीडित को थाने में बुलाया गया तब उसने बताया कि वह दबाव में था और उसे कांस्टेबल रामजीत ने धमकी दी थी। जब जांच में पीडित के आरोप सही पाये गये तो कांस्टेबल को आरोपी राहुल के साथ गिरफ्तार किया गया।

अन्य कांस्टेबल नरेन्द्र शिवाजी पार्क पुलिस थाने में और गंगाराम एनईबी थाने में तैनात है।

गौतम ने बताया कि सभी तीनों कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

कुंज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)