Bomb Blast In Pakistan: पाकिस्तान में टॉय बम फटने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत, मोर्टार का खोल खिलौना समझकर खेल रहे थे बच्चे
पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में सोमवार को खिलौना बम फटने से दो सगे भाई समेत कम से कम तीन बच्चों की मौत हो गई.
पेशावर, दो दिसंबर पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में सोमवार को खिलौना बम फटने से दो सगे भाई समेत कम से कम तीन बच्चों की मौत हो गई.यह घटना बन्नू के वजीर उपखंड के जानी खेल इलाके में हुई.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बच्चे मदरसे से घर लौट रहे थे तभी मोर्टार के खोल में विस्फोट हुआ और दो भाइयों समेत तीन छात्रों की मौत हो गई.मोर्टार का खोल एक सुनसान इलाके में पड़ा था. बच्चों ने इसे खिलौना समझकर उठा लिया, जिससे भीषण धमाका हुआ. ये भी पढ़े:India-Canada Relations: कनाडा में खालिस्तान के कई समर्थक हैं, लेकिन वे सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते; जस्टिन ट्रूडो
पूर्व में भी कई बच्चे इस तरह के ‘‘खिलौनों’’ से खेलते समय अपनी जान गंवा चुके हैं. ये ‘खिलौने’ जांच में विस्फोटक उपकरण निकले. इस तरह की घटनाएं ज्यादातर उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में ही सामने आती रही हैं.सोवियत सेना द्वारा 1980 के दशक में पड़ोसी अफगानिस्तान में उनके आक्रमण का विरोध करने वाले लोगों के खिलाफ हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए ‘‘खिलौना’’ बम गिराए गए थे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)