जयपुर, पांच अप्रैल राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में मवेशियों को पानी पिलाने गए तीन बच्चे तालाब में डूब गए। इनमें दो बहनें व उनका रिश्ते का भाई शामिल है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
इसके अनुसार घटना इसके अनुसार यह हादसा सल्लोपाट थाना इलाके के खूंटा गलिया गांव में शुक्रवार को हुई।
थानाधिकारी देवीलाल खटीक ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद तीनों बच्चों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं।
उन्होंने बताया कि युवराज (4), जीनल (6) अपने माता-पिता के साथ मामा के घर शादी समारोह में आए थे। शुक्रवार सुबह माता-पिता बच्चों को मामा के घर छोड़कर अपने गांव खूंटी नारजी लौट गए। शुक्रवार दोपहर युवराज और जीनल अपने मामा की बेटी मीनाक्षी (9) के साथ मवेशियों को पानी पिलाने तालाब पर गए थे।
पुलिस के अनुसार ऐसा लगता है कि युवराज पहले पानी पीने के लिए तालाब में उतरा। पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया। उन्हें डूबता देख उनकी बहन जीनल भी तालाब में कूद गई। दोनों को बचाने के लिए मीनाक्षी भी तालाब में कूद गई, लेकिन वह भी डूब गई। काफी देर तक जब वे वापस नहीं आए तो परिजन उन्हें तलाशने निकले और तालाब के पास मवेशी भी मिले, लेकिन तीनों बच्चे कहीं नजर नहीं आए।
काफी तलाश के बाद उनके शव तालाब में तैरते हुए दिखाई दिए। परिजनों और ग्रामीणों ने तीनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला और झालोदा अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने घटना की सूचना सल्लोपाट थाने को दी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY