देश की खबरें | पाकुड़ में विषाक्त भोजन के चलते तीन बच्चों की मौत, माता-पिता गंभीर
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पाकुड़, 27 अक्टूबर झारखंड में पाकुड़ जिले के रामघाटी गाँव में विषाक्त भोजन खाने से सोमवार रात तीन बच्चों की मौत हो गई और उनके माता-पिता गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।

जिले के पाकुड़िया प्रखंड विकास अधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी ने इस घटना की जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Ankhi Das Step Down from Her Post: फेसबुक इंडिया की पॉलिसी हेड अंखी दास ने दिया अपने पद से इस्तीफा- रिपोर्ट.

उन्होंने बताया कि पाकुड़िया प्रखंड के रामघाटी गाँव में बबलू हेम्बरम सोमवार की रात अपनी पत्नी सुहागिनी सोरेन और अपने तीन बच्चों उज्ज्वल हेम्बरम (7), अजित हेम्बरम (11) तथा संजय हेम्बरम (13) के साथ दिन का बना भोजन करने के बाद सो गया। सुबह होने तक बबलू व उसकी पत्नी सुहागिनी की स्थिति गंभीर हो गई। उन्होंने अपने तीनों बच्चों को जगाने की कोशिश की लेकिन तीनों की मौत हो चुकी थी। घर में कोहराम मच गया।

चौधरी ने बताया कि चीख पुकार सुनकर पड़ोसी उनके घर पहुँचे जिन्होंने तुरंत इसकी सूचना उन्हें दी। वह थाना प्रभारी मदन प्रसाद और डॉक्टर गंगा शंकर साह को लेकर मौके पर पहुँचे।

यह भी पढ़े | Initiative Of RPF: ट्रेन में अकेले यात्रा करनेवाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए शुरू ‘मेरीसहेली’ अभियान, आरपीएफ टीम करेगी काउंसिलिंग.

उन्होंने कहा कि बबलू और सुहागिनी को इलाज के लिए पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया और उनका इलाज शुरू हो गया। तीनों बच्चों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेज दिए गए।

चौधरी ने बताया कि घर में बचे हुए भोजन का नमूना भी जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है।

सिविल सर्जन डॉक्टर रामदेव पासवान ने बताया कि मृतकों के पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)