बेंगलुरू, छह अगस्त राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बेंगलुरू के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 6,626 ‘सी-हॉर्स’ के साथ तमिलनाडु के तीन लोगों को गिरफ्तार कर इस समुद्री जीव की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। डीआरआई के अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह गिरोह सूखे ‘सी-हॉर्स’ की तस्करी में संलिप्त था।
‘सी-हॉर्स’ एक अनूठी मछली है और इसका सिर घोड़े के सिर जैसा दिखता है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई की बेंगलुरु इकाई के अधिकारियों ने तीन अगस्त को केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर इस गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया।"
अधिकारी ने कहा, "जब संदिग्ध एक एयरलाइन की उड़ान से मुंबई के रास्ते सिंगापुर जा रहे थे, उस दौरान उनके सामान की जांच की गई और उनके पास से 6,626 (सूखे) सी-हॉर्स बरामद किये गए।"
अधिकारी ने बताया कि तीनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। वे तीनों तमिलनाडु के रहने वाले हैं और उनकी उम्र 30 साल के आसपास है।
उनके अनुसार, भारत में ‘सी-हॉर्स’ की सभी प्रजातियों को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की अनुसूची-प्रथम के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है, जो उनकी खरीद-बिक्री और किसी भी तरह के अवैध इस्तेमाल को दंडनीय बनाता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)