दिल्ली में क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी करने का आरोप, 3 लोग गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: दिल्ली में धोखाधड़ी से लोगों के क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से पैसों का लेन-देन करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.  पुलिस ने शुकवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पवन लांबा (25) और विशाल अरोड़ा (27) उत्तम नगर जबकि सचिन कुहाड़ (22) कराला गांव का निवासी है। चौथा आरोपी शिब्बू फरार है. पुलिस ने कहा कि आरोपी लोगों के क्रेडिट कार्ड की जानकारी हासिल करने के बाद उनके खाते से बिना किसी पिन या सिक्योरिटी पासवर्ड के धोखाधड़ी करके पैसों का लेन-देन करते थे.

पुलिस ने कहा कि चंद्रकांत नामक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में कहा कि उसकी जानकारी के बिना क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर उसके खाते से 83, 528 रुपये निकाल लिए गए. प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला कि वह पैसे लांबा के खाते में चले गए. यह भी पढ़े: दिल्ली: धोखाधड़ी कर मृत व्यक्ति के नाम पर 7 करोड़ रुपये का लिया होम लोन, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा, ''तकनीकी निगरानी के विभिन्न प्रयासों के बाद पवन लांबा को उत्तम नगर से गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारी ने कहा कि उसका बयान दर्ज करने के बाद दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)