Noida Shocker: नोएडा में क्रिकेट के बल्ले और ईंट से हमला करके एक व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस ने एक युवक की क्रिकेट के बैट व ईंट से हमला करके हत्या करने के मामले में फरार तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश किया, जिसने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

(Photo Credits Pixabay)

नोएडा, 19 फरवरी : नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस ने एक युवक की क्रिकेट के बैट व ईंट से हमला करके हत्या करने के मामले में फरार तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश किया, जिसने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सूरजपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि बुधवार को मिली एक सूचना के आधार पर पुलिस ने हापुड़ के निवासी अनुज (21), सूरजपुर कस्बे के निवासी शिवम ठाकुर (21), एटा के रहने वाले सूरज (19) को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल क्रिकेट का बल्ला व ईंट बरामद की है.

उन्होंने बताया आरोपियों को सूरजपुर के पास गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि 17 फरवरी को फूड प्लाजा के पास खाली पड़े तालाब के मैदान में आरोपी क्रिकेट खेल रहे थे, तभी वहां से गुजर रहे मनीष शर्मा (31) को गेंद लग गई. थाना प्रभारी ने कहा कि मनीष ने इसपर आक्रोश जताया तो आरोपियों ने उनपर क्रिकेट के बैट और ईंट से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके बाद मनीष वहां से भाग कर एक खंडहर में छुप गए और अत्यधिक रक्तस्राव होने की वजह से उनकी मौत हो गई. यह भी पढ़ें : रेखा गुप्ता रामलीला मैदान में दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में आज शपथ लेंगी

अगले दिन 18 फरवरी को जब मनीष के परिजन ढूंढते हुए खंडहर के पास पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी मिली. अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद आरोपी घटनास्थल से भाग गए थे, आज पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि तीनों अभियुक्तों को अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Share Now

\