गुरुग्राम, 22 दिसंबर बीमा पॉलिसी घोटाले में एक व्यक्ति से कथित तौर पर 32,000 रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई थी कि बीमा पॉलिसी के नाम पर उससे 32,000 रुपये की धोखाधड़ी की गई है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित की शिकायत पर साइबर अपराध पूर्वी पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
पुलिस निरीक्षक जसवीर के नेतृत्व में एक टीम ने दिल्ली के बदरपुर निवासी ऋषि शर्मा, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी ललित दुबे और उत्तर पूर्वी दिल्ली के रहने वाले शहजाद अली को बृहस्पतिवार को नोएडा से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया तीनों आरोपी बीमा पॉलिसी ‘बेचने’ के नाम पर लोगों को कॉल करते थे और उनके बैंक खातों से पैसे उड़ा लेते थे।
एसीपी (अपराध) वरुण दहिया ने बताया, ‘‘हम तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं और उन्हें तीन दिन की हिरासत में लिया है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)