देश की खबरें | नववर्ष के जश्न के दौरान मुंबई में गश्त करेंगे हजारों पुलिसकर्मी

मुंबई, 31 दिसंबर मुंबई में नए साल का जश्न शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

संयुक्त आयुक्त (कानून-व्यवस्था) सत्यनारायण चौधरी ने कहा कि इसके लिए 11,000 पुलिस कर्मी, 2,000 अधिकारी, 22 पुलिस उपायुक्त और 45 सहायक पुलिस आयुक्त तैनात किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) की लगभग 20 पलटन, ‘लॉ एंड ऑर्डर रिजर्व’ की 15 पलटन, बम निरोधक दस्ता, त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) आपात स्थिति से निपटने और शांति बनाए रखने के लिए तैयार हैं।

अधिकारी ने कहा कि लगभग 5,000 सीसीटीवी कैमरे समारोहों पर नजर रखेंगे, जिनमें गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, समुद्र तट आदि जैसे अत्यधिक संरक्षित स्थलों पर होने वाले कार्यक्रम शामिल हैं। मुख्य और क्षेत्रीय नियंत्रण कक्षों में लाइव फुटेज के जरिए निगरानी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि शहर के हर इलाके में पुलिस गश्त करेगी।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) प्रवीण पडवाल ने कहा कि लोगों से शराब पीकर गाड़ी न चलाने का आग्रह किया जाता है।

उन्होंने कहा, "लोगो को जश्न मनाते समय सभी यातायात मानदंडों का पालन करना चाहिए। उन्हें सीट बेल्ट पहननी चाहिए और दोपहिया वाहन पर यात्रा करने वालों को हेलमेट पहनने के नियम का पालन करना चाहिए। कुछ सड़कें बंद रहेंगी, जबकि कुछ के मार्ग में बदलाव होंगे। कुछ स्थानों को नो-पार्किंग जोन के रूप में नामित किया गया है।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)