विदेश की खबरें | इजराइल में हजारों लोगों ने नेतन्याहू के आवास के बाहर प्रदर्शन किया

कोरोना वायरस महामारी से ठीक से नहीं निपट पाने के कारण भी लोगों में नेतन्याहू के प्रति नाराजगी है।

इजराइल में हर दिन कोरोना वायरस के रिकॉर्ड संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं और आशंका है कि यहूदी नववर्ष से पहले इस हफ्ते यहां राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़े | Liberia Declares Rape a National Emergency: यौन शोषण के मामलों में हुई बढ़ोतरी के बाद लाइबेरिया ने बलात्कार को राष्ट्रीय इमरजेंसी घोषित किया.

प्रदर्शनकारी पूरी गर्मियों में हर शनिवार को नेतन्याहू के आवास के बाहर प्रदर्शन करते आए हैं।

ये प्रदर्शन नेतन्याहू के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के मामले के विरोध में शुरू हुए थे, इसी के साथ कोरोना वायरस महामारी के कारण बने स्वास्थ्य संकट और उसके आर्थिक परिणामों को लेकर भी विरोध शुरू हो गए।

यह भी पढ़े | Coronavirus Cases in Pakistan: पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 584 नए मामले दर्ज, अब तक 6,373 संक्रमितों की हुई मौत.

पिछले शनिवार को पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया था।

नेतन्याहू ने प्रदर्शनकारियों को खास तवज्जो नहीं देते हुए उन्हें ‘‘वामपंथी’ और ‘‘अराजकतावादी’’ बताया है।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)