Makar Sankranti 2021: मकर संक्रांति पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगासागर में किया स्नान

मकर संक्रांति के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने बृहस्पतिवार को गंगा और बंगाल की खाड़ी के संगम में स्नान किया और यहां कपिल मुनि मंदिर में पूजा-अर्चना की. अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य संबंधी नियमों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है.

मकर संक्रांति स्नान (Photo Credits: ANI)

गंगासागर/पश्चिम बंगाल, 14 जनवरी: मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने बृहस्पतिवार को गंगा और बंगाल की खाड़ी के संगम में स्नान किया और यहां कपिल मुनि मंदिर में पूजा-अर्चना की. अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान कोविड-19 (COVID-19) को लेकर स्वास्थ्य संबंधी नियमों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए तीर्थस्थल पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. देश के अलग-अलग हिस्सों से आए श्रद्धालुओं ने बेहद ठंड और धुंध के बीच अपने-अपने शिविरों से निकलकर संगम में स्नान किया.

हालांकि अधिकारियों ने कहा कि कोविड-19 के चलते इस बार गंगासागर आए श्रद्धालुओं की संख्या कम है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल स्नान का समय बृहस्पतिवार सुबह छह बजकर दो मिनट से शुक्रवार सुबह छह बजकर दो मिनट तक है. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने इस साल के गंगासागर मेले के लिए बुधवार को इजाजत दे दी और महामारी के मद्देनजर भीड़ से बचने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को श्रद्धालुओं के लिए ‘ई-स्नान’ का विकल्प देने का निर्देश दिया.

यह भी पढ़ें: Haldi Kunku Ukhane in Marathi: मकर संक्रांति 2021 के अवसर पर सुंदर मराठी उखाणे के साथ हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम को बनाएं मजेदार

राज्य स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक ने उच्च न्यायालय को भेजी रिपोर्ट में बताया कि नदी के बहते पानी या समुद्र के खारे पानी में स्नान करने में कोविड-19 के प्रसार का जोखिम बेहद कम रहता है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि एहतियात बरती जाएगी और एक दूसरे से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए श्रद्धालुओं को स्नान की इजाजत होगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Tags

festivals and events Happy Makar Sankranti Happy Makar Sankranti 2021 Happy Makar Sankranti greetings Happy Makar Sankranti messages Happy Makar Sankranti sms Happy Makar Sankranti wallpapers Happy Makar Sankranti Wishes Makar Sankranti Makar Sankranti 2021 Makar Sankranti Greetings Makar Sankranti messages Makar Sankranti sms Makar Sankranti wallpapers Makar Sankranti Wishes Significance of Daan wishes दान करने के अभीष्ठ लाभ दान का महत्व दान-पुण्य दान-पुण्य का महत्व बंगाल गंगासागर मकर संक्रांति मकर संक्रांति 2020 मकर सक्रांति 2021 मकर संक्रांति एसएमएस मकर संक्रांति की शुभकामनाएं मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई मकर संक्रांति ग्रीटिंग्स मकर संक्रांति पर दान मकर संक्रांति मैसेजेस मकर संक्रांति विशेज मकर संक्रांति वॉलपेपर्स हैप्पी मकर संक्रांति हैप्पी मकर संक्रांति 2021 हैप्पी मकर संक्रांति ग्रीटिंग्स हैप्पी मकर संक्रांति मैसेजेस हैप्पी मकर संक्रांति विशेज

\