विदेश की खबरें | मुक्तदा अल सद्र के आह्वान पर बगदाद में सामूहिक नमाज में हजारों लोग पहुंचे
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

यह कार्यक्रम देश में गहराते राजनीतिक संकट के बीच हुआ। इस संकट के कारण राजधानी में तनाव पैदा हो गया है।

प्रभावशाली मौलवी मुक्तदा अल-सद्र ने पूरे इराक से अपने अनुयायियों को बगदाद के ग्रीन जोन में प्रार्थना के लिए जुटने का आह्वान किया था। शहर में यह ग्रीन जोन भारी सुरक्षा वाला इलाका है जहां सरकारी भवन एवं विदेशी दूतावास हैं।

बड़ी संख्या में लोग आयोजन स्थल पर पहुंचे तथा वे चिलचिलाती धूप में वहां रूके रहे। तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक चला गया था।

इस बीच, दक्षिणी शहर नजफ में, इराक में संयुक्त राष्ट्र मिशन की प्रमुख जीनिन हेनिस-प्लास्चार्ट ने शुक्रवार को अल-सद्र से भेंट की। भेंट के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने राजनीतिक संकट का समाधान ढूंढने के महत्व पर चर्चा की।

शुक्रवार का सामूहिक नमाज का कार्यक्रम मौलवी अल-सद्र का ताजा शक्ति प्रदर्शन था । उनकी राजनीतिक ताकत जमीनी जनाधार से है।

अल-सद्र ने अपने बड़े जमीनी आधार का अपने विरोधियों के विरूद्ध दबाव की तरकीब के तौर पर इस्तेमाल किया है। उनकी पार्टी पिछले साल अक्टूबर में संघीय चुनाव में सबसे अधिक सीटें जीतने के बाद भी सरकार नहीं बना पायी थी।

पिछले सप्ताह उनके हजारों अनुयायी अल-सद्र के शिया विरोधियों को सरकार गठन से रोकने के प्रयास के तहत संसद में घुस गये थे।

मुक्तदा अल सद्र संसद को भंग करने और समय पूर्व चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं ।

शुक्रवार की नमाज के बाद बहुत से प्रदर्शनकारी संसद के बाहर धरना देने के लिए लौट गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)