Maharashtra Politics: जो लोग चाहते हैं कि महाराष्ट्र अस्थिर रहे, राज्य सरकार उन्हें सबक सिखाएगी- फडणवीस
Devendra Fadnavis

मुंबई, 15 मई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि कुछ ऐसे संगठन एवं लोग हैं जो चाहते हैं कि राज्य अस्थिर रहे लेकिन सरकार उन्हें सबक सिखाएगी. उन्होंने पुणे में पत्रकारों से बातचीत में यह भी कहा कि जो लोग दंगा भड़का रहे हैं, उन्हें बेनकाब किया जाएगा और सरकार उन्हें कामयाब नहीं होने देगी. यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: अजित पवार बोले- 16 विधायक अयोग्य भी हुए तो भी नहीं गिरेगी शिंदे और फडणवीस की सरकार

महाराष्ट्र के अकोला में शनिवार रात को एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो समुदायों के सदस्य आप में भिड़ गये थे. इस हिंसा में एक व्यक्ति की जान चली गयी जबकि दो पुलिसकर्मियों समेत आठ अन्य घायल हो गये. मार्च में औरंगाबाद जिले के किराडपुरा इलाके में राममंदिर के पास दो समूहों के बीच झड़प के बाद स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश के दौरान करीब 500 लोगों की भीड़ ने पथराव किया था और पेट्रोल से भरी बोतलें फेंकी थी। इस हिंसा में 10 पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 12 लोग घायल हुए थे.

फडणवीस ने आज कहा, ‘‘यह शत-प्रतिशत सच है कि कुछ ऐसे लोग और संगठन हैं जो चाहते हैं कि राज्य अस्थिर रहे। लेकिन सरकार उन्हें बेनकाब करेगी और उन्हें सबक सिखायेगी.’’ राज्य में दो स्थानों पर हाल में हुई हिंसक घटनाओं के बारे में पूछे जाने पर उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ जिन दो स्थानों पर दंगे हुए, वहां पुलिस ने सही समय पर हस्तक्षेप किया और शांति बहाल की गयी. पुलिस चौकस है तथा वहां अन्य स्थानों से अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.’’

गृह विभाग का कामकाज भी संभाल रहे फडणवीस से जब ऐसी घटनाओं के पीछे की वजह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘ यह सच है कि कुछ लोग आग में घी डालने की जानबूझकर चेष्टा कर रहे हैं और पर्दे के पीछे से अपना खेल खेल रहे हैं। लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं होंगे.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम उन्हें बेनकाब करेंगे और कामयाब नहीं होने देंगे.’’

राजकुमार वैभव

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)