कोझिकोड, 22 जून : त्रिशूर लोकसभा क्षेत्र के ईसाई मतदाताओं का स्पष्ट संदर्भ देते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को कहा कि वहां के समाज के एक वर्ग ने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का समर्थन किया जिन्हें अब आत्मचिंतन करना चाहिए.
भाजपा ने हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में पहली बार त्रिशूर लोकसभा सीट जीती और इस दक्षिणी राज्य में अपना खाता खोला.
विजयन ने किसी विशेष समुदाय का नाम लिए बगैर कहा, "अब चुनाव समाप्त हो चुके हैं, ऐसे वर्गों को आत्मचिंतन करना चाहिए कि भाजपा को समर्थन देने का उनका रुख सही था या गलत और भविष्य में उचित निर्णय लेना चाहिए." यह भी पढ़ें : Atal Pension Scheme: 600 वोकेशनल टीचर्स को हटाने पर भाजपा नेताओं ने की एलजी से इंसाफ की मांग
भाजपा उम्मीदवार और अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता वी एस सुनील कुमार को 74,686 मतों के अंतर से हराकर त्रिशूर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की है. विजयन ने कहा, "उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और महाराष्ट्र में शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने उन राज्यों में भाजपा को दूर रखने में प्रमुख भूमिका निभाई."