दतिया/भिण्ड (मप्र), 20 मई. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दतिया एवं भिण्ड (Bhind) जिलों में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने नागिन डांस (Nagin Dance) करने एवं मेढ़क दौड़ (Frog Race) लगाने की सजा दी. दतिया (Datia) जिले के राजगढ़ चौराहे पर पुलिसकर्मियों ने कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) के दौरान घर से बेवजह निकल रहे लोगों को सजा के तौर पर पहले उठक-बैठक लगवाई और उसके बाद नागिन डांस करवाया. पुलिसकर्मियों ने फिर उन्हें समझा-बुझाकर छोड़ दिया. इसका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया (Social Media) पर डाल दिया है. राजगढ़ चौकी प्रभारी वाई एस तोमर ने बृहस्पतिवार को बताया कि बार-बार समझाने पर भी लोग अपने घरों से बेवजह बाहर निकल रहे है, जिन्हें रोकने के लिए हम कई तरीके अपना रहे हैं. उन्होंन कहा, ‘‘हम लोगों को इस बात को भी समझाने के प्रयास कर रहे हैं कि वे बेवजह घर से बाहर न निकलें.’’ यह भी पढ़ें- Bihar के अररिया में चोर को पकड़ने के लिए JCB मशीन से हुई नाले की खुदाई, Video देखकर समझिए पूरा मामला.
उन्होंने बताया,‘‘हम घर से बेवजह बाहर निकल रहे लोगों को सजा के तौर पर उठक-बैठक लगवाना, राम नाम लिखवाना, मुर्गा बनाना, उनकी आरती उतारना, अस्थाई जेल में भेजे जाने और डांस करवाने जैसी सजाएं दे रहे हैं.’’ उप पुलिस अधीक्षक (पुलिस मुख्यालय भिंड) मोती लाल कुशवाहा ने बताया कि भिंड जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर ऊमरी थानाक्षेत्र के ग्राम सुल्तान सिंह के पुरा में शासकीय छात्रावास भवन में बुधवार को दूल्हा मुकेश जाटव (25) का फलदान एवं लगुन कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था, जिसकी सूचना पर पुलिस आयोजन स्थल पर पहुंची तो देखा की वहाँ पर करीब 200 लोग आयोजन में खाना खा रहे थे.
दतिया में हुआ नागिन डांस-
मध्यप्रदेश के दतिया में कोरोना कर्फ़्यू के दौरान
बारातियों से पुलिस ने सजा के तौर पर कराया नागिन डांस#MadhyaPradesh #lockdown2021 pic.twitter.com/xyaq2wNY32
— News24 MP-CG (@News24_MPCG) May 20, 2021
भिंड में करना पड़ा मेढ़क दौड़-
Baraatis made to do frog jump by cops in Umri area of MP's Bhind district. Despite ban on marriages entire May, over 100 villagers had come for marriage in Bhind district. Case also lodged against all concerned, including groom. @NewIndianXpress@khogensingh1 @gsvasu_TNIE pic.twitter.com/uPRoAOipVY
— Anuraag Singh (@anuraag_niebpl) May 20, 2021
उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने के लिए दूल्हा मुकेश जाटव (निवासी सुल्तान सिंह का पुरा) एवं टेंट संचालक राजेन्द्र जाटव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई तथा आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास के अधीक्षक के विरुद्ध इस कार्यक्रम की शासकीय छात्रावास भवन में अनुमति दिए जाने की जांच की जा रही है और यदि वह दोषी पाये जाते हैं, तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. कुशवाहा ने बताया कि इस लगुन फलदान कार्यक्रम के आयोजन से ट्रैक्टर-ट्रॉली में लौट रहे बिना मास्क 30 से 35 लोगों को रास्ते में पुलिस ने पकड़ कर मेढ़क दौड़ लगवाकर सजा दी एवं चेतावनी देकर छोड़ दिया.