देश की खबरें | बिहार के युवाओं को पहचान छिपाने को मजबूर करने वाले फिर रोजगार का झुनझुना दिखा रहे : योगी आदित्यनाथ
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

दरौंदा/ लालगंज (बिहार), 29 अक्तूबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजद-कांग्रेस-भाकपा माले महागठबंधन पर बिहार में दोबारा ‘जंगलराज’लाने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार कहा कि अपने 15 साल के शासन में बिहार के युवाओं को अपनी पहचान छिपाने को मजबूर करने वाले फिर से रोजगार का झुनझुना दिखाकर युवाओं को गुमराह कर रहे हैं।

विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने दावा किया कि कश्मीर से आतंकवाद के खात्मे के बाद देश से नक्सलवाद को उखाड़ फेंकने की तैयारी चल रही है ।

यह भी पढ़े | Entrepreneurship Mindset Curriculum के तहत दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सामाजिक उद्यमी अंशु गुप्ता ने बच्चों से की बातचीत.

योगी आदित्यनाथ ने सिवान में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए खास तौर पर अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण और एक बार में तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाने एवं जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त करने का जिक्र किया। उन्होंने नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बिहार के विकास के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार पर बल दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘याद कीजिये, कुछ वर्षों पहले बिहार के सामने पहचान का संकट था। जंगलराज की स्थिति किन लोगों ने पैदा की थी? आज वे फिर से ताक में हैं, इन जातिवादी और वंशवादी ताकतों को परास्त करना है।’’

यह भी पढ़े | तमिलनाडु सरकार ने NEET क्लियर करने वाले सरकारी स्कूलों के छात्रों को मेडिकल कॉलेजों में 7.5 फीसदी आरक्षण देने का आदेश पारित किया: 29 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा, ‘‘जब रघुवंश बाबू ने अंतिम चिट्ठी लालूजी को लिखी तो यही कहा कि राजद के पोस्टर में परिवार के 4 चेहरों को छोड़कर किसी और का चेहरा क्यों नहीं होता?’’

उन्होंने लोगों से सवाल किया, ‘‘ऐसे वंशवादी, परिवारवादी लोगों पर भरोसा करना है क्या?’’

विपक्ष खास तौर पर राजद पर निशाना साधते हुए उन्होंने लोगों से कहा कि चुनाव में जिस तरह से सुरक्षित मतदान के जरिये कोरोना वायरस को परास्त कर कर रहे हैं, उसी प्रकार से जातिवादी एवं वंशवादी ताकतों को परास्त करना है।

तेजस्वी यादव का नाम लिये बिना योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज से 15 साल पहले बिहार के युवा अपनी पहचान छुपाने के लिए मजबूर थे और ऐसा संकट पैदा करने वाले लोग आज बिहार में फिर से रोजगार का झुनझुना दिखाकर युवाओं को गुमराह कर रहे हैं ।

उन्होंने कहा, ‘‘ जातिवाद के नाम पर परिवारवाद को बढ़ावा देकर और परिवारवाद के जरिये भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर इन्होंने बिहार को बर्बाद कर दिया। ’’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के युवाओं की प्रतिभा का पूरी दुनिया लोहा मानती है, लेकिन जातिवादी एवं परिवारवादी ताकतों ने राज्य के युवाओं की प्रतिभा को कुंद करने का काम किया । उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले 15 वर्षो में बिहार के विकास को पटरी पर लाने और आगे बढ़ाने का काम किया गया ।

विपक्षी महागठबंधन पर तीखा प्रहार हुए उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस और राजद ने समाज विरोधी और हिंसा फैलाने वाली ताकतों से गठजोड़ किया है और ये राज्य में विकास को बंधक बनाना चाहते हैं । राजद-कांग्रेस-भाकपा माले महागठबंधन बिहार में दोबारा ‘जंगलराज’लाना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन वे सुन लें कि कश्मीर में आतंकवाद के खात्मे के बाद अब नक्सलवाद को देश से उखाड़ फेंकने की तैयारी चल रही है । अब भारत की धरती पर नक्सलवाद का निशान नहीं रहेगा। ’’

कांग्रेस नीत पूर्ववर्ती संप्रग सरकार पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2004 से 2014 का काल आपको याद होगा जब संप्रग सरकार थी, जिसमें कांग्रेस, राजद और ये कम्युनिस्ट भी थे। उन्होंने कहा कि तब इनके नित नए घोटाले सामने आते थे और देश के सामने विश्वसनीयता का संकट खड़ा हो गया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को विकास पर पथ पर ले जाने का काम किया है ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अयोध्या में जब राम मंदिर बनाने की बात चलती थी तब पूछते थे कि कब बनेगा। 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी ने भव्य राम मंदिर का शिलान्यास किया और हमने 500 वर्षों की टीस को दूर करने का प्रयास किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘माता सीता के बिना राम अधूरे हैं, ऐसे में मेरी इच्छा थी कि उनके मायके बिहार के हर गांव से लोग समारोह में आएं लेकिन कोरोना वायरस के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका। लेकिन हम कहना चाहते हैं कि तीन-चार वर्षो में जब मंदिर बन जायेगा तब बिहार के लोगों को अयोध्या बुलाने की व्यवस्था होगी।’’

कश्मीर का उल्लेख करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने ऐसी व्यवस्था की थी कि कोई वहां जमीन नहीं खरीद सकता था लेकिन बिहार का भी कोई व्यक्ति अब कश्मीर में जमीन खरीद सकता है ।

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त करने का उल्लेख करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे स्पष्ट हुआ कि देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे और साथ ही आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम किया गया है।

उन्होंने प्रथम चरण में 54 प्रतिशत मतदान को उत्साहवर्द्धक बताते हुए युवाओं से अपील की कि वे भारी संख्या में मतदान करके मतदान प्रतिशत को 70 प्रतिशत पहुंचायें।

उन्होंने नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा कोरोना वायरस फैलने के बाद गरीब कल्याण पैकेज की घोषणा और निशुल्क राशन की व्यवस्था करने का जिक्र किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री का एजेंडा 'सबका साथ सबका विकास' है और इसके आधार पर जाति, धर्म और पंथ का भेद किये बिना बैंक में जनधन खाते खुले, गरीबों के आवास बने, उज्जवला योजना के तहत गैस सिलिंडर मिले, बिजली कनेक्शन दिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)