भुवनेश्वर, 22 सितंबर ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष एस एन पात्रो ने मंगलवार को कहा कि अगले सप्ताह शुरू होने वाले मानसून सत्र के दौरान सदन में दो सीटों के बीच कम से कम चार फुट की दूरी रखी जाएगी और सभी सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अन्य आवश्यक व्यवस्था भी की जा रही है।
पात्रो ने यह भी कहा कि उन्होंने 25 सितंबर को सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है जिसमें सदन की कार्यवाही पर चर्चा की जाएगी।
यह भी पढ़े | Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में सीमा के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद.
उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा सत्र में प्रश्नकाल नहीं होगा।
उन्होंने कहा, “सदन के 145 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। बालासोर और टिरटोल के विधायकों के निधन से दो सीटें रिक्त रहेंगी। कुछ विधायकों को आगंतुक गलियारे में सीट दी जाएगी। प्रत्येक सीट के सामने विशेष सुरक्षात्मक शील्ड लगाई जाएगी।”
विधानसभा सत्र शुरू होने से दो दिन पहले सभी विधायकों और कर्मचारियों को कोविड-19 की जांच करानी होगी।
ओडिशा विधानसभा का मानसून सत्र 29 सितंबर को शुरू होगा और सात अक्टूबर को समापन होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)