देश की खबरें | अपराधियों का मानमर्दन करता है यह नया उत्तर प्रदेश : आदित्यनाथ
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, नौ अक्‍टूबर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने शुक्रवार को जौनपुर जिले की मल्‍हनी विधान सभा क्षेत्र में उपचुनाव से पहले पार्टी के बूथ, मंडल और सेक्‍टर के प्रमुख पदाधिकारियों को संबोधित किया। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस दौरान कहा कि यह “नया उत्तर प्रदेश है, जो अपराधियों का मानमर्दन करता है”।

भाजपा कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, “कुछ लोग जिनकी सोच में ही विकास नहीं है, जिनकी सोच जाति, मजहब, धर्म और क्षेत्र तक सीमित है, जो पार्टी को परिवार की तरह चलाते हैं, अराजकता और भ्रष्टाचार जिनकी पहचान है, जिनके जमाने में विकास की 90 फीसद रकम की बंदरबाट हो जाती थी, उनको बिना भेदभाव के पूरी पारदर्शिता के साथ हो रहे विकास के कार्य और गरीबों की खुशहाली रास नहीं आ रही है। लिहाजा वह समाज को बांटने का जाति और संप्रदाय का वही पुराना हथकंडा अपना रहे हैं। ऐसे लोगों की दाल अब गलने वाली नहीं। जनता सब जान चुकी है। लगातार उनको बता भी रही है। उपचुनाव में भी बताएगी।''

यह भी पढ़े | MP By Poll Election 2020: ज्योतिरादित्य बोले-सिंधिया राजघराने में पैदाईश मेरी गलती, तो स्वीकार.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने शुक्रवार को विपक्षी दलों की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा, ''जनता अभी उन लोगों को भूली नहीं है जिन्होंने सत्ता मे रहते हुए आतंकियों पर से मुकदमे वापसी की कोशिशें की थीं। लेकिन न्यायालय के कड़े रूख से ऐसे दल आतंकियों को रिहा कराने के अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके।''

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ''जनता उन दलों का सच भी जानती है जिनके नेता पाकिस्तान जिन्दाबाद और भारत तेरे टुकडे होंगे का नारे लगाने वालों का समर्थन करते हैं। ऐसे दल आज सत्ता से बाहर हैं लेकिन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ये दल देश व प्रदेश में अराजकता व हिंसा के सहारे माहौल बिगाड़ने का षड़यंत्र रच रहे है। कार्यकर्ताओं को ऐसे दलों की पोल जनता के बीच खोलनी चाहिए ताकि ये अपने गलत मंसूबों से प्रदेश की शान्ति व्यवस्था को खराब न कर सकें।''

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: टिकट बंटवारे में नजर आई नीतीश कुमार की सोशल इंजीनियरिंग, RJD को हो सकता है नुक्सान.

सिंह ने कहा कि कोरोना के कारण बदले हालात में हो रहे इस चुनाव के मुख्य हथियार संवाद और संपर्क होंगे। इसके आधार पर अगर आप अधिक से अधिक मतदान करा ले गये तो जीत सुनिश्चित है।

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि शनिवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह देवरिया विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों से वर्चुअल संवाद करेंगे।

आनन्‍द

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)