देश की खबरें | पिपली में किसानों पर लाठीचार्ज का कोई आदेश नहीं दिया गया था: खट्टर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने सोमवार को कहा कि कुरुक्षेत्र में प्रदर्शनकारी किसानों पर लाठीचार्ज करने का कोई आदेश नहीं दिया गया था। उनका यह बयान घटना के विषय में जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेताओं के बयान के अनुरूप नहीं है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, 21 सितंबर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने सोमवार को कहा कि कुरुक्षेत्र में प्रदर्शनकारी किसानों पर लाठीचार्ज करने का कोई आदेश नहीं दिया गया था। उनका यह बयान घटना के विषय में जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेताओं के बयान के अनुरूप नहीं है।

हालांकि, मुख्यमंत्री ने आत्मरक्षा में बल प्रयोग किये जाने का भी बचाव किया और सवाल किया कि “लाठीचार्ज” का मतलब क्या है।

यह भी पढ़े | Maharashtra Corona Update: कोरोना की चपेट में महाराष्ट्र, 15,738 नए मामले पाए गए, 344 मरीजों की मौत.

उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि कभी-कभी भीड़ को तितर-बितर करने के लिये भी पुलिस लाठी का इस्तेमाल करती है।

उन्होंने पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, ''जब तक आदेश नहीं दिया जाता, तब तक इसे लाठीचार्ज नहीं माना जाता।”

यह भी पढ़े | लोकसभा में महामारी रोग (संशोधन) विधेयक, 2020 पास: 21 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) और अन्य संगठनों ने दावा किया था कि केंद्र सरकार द्वारा जारी तीन कृषि अध्यादेशों के खिलाफ 10 सितंबर को पिपली में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने लाठीचार्ज की बात से इनकार किया था, लेकिन जजपा के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि घटना की जांच की जाएगी।

उनके भाई दिग्विजय चौटाला ने इसके लिये माफी तक मांगी थी।

सरकार द्वारा पिपली लाठीचार्ज की घटना की जांच करवाने के सवाल पर खट्टर ने कहा, “कुछ चीजों का कोई स्पष्ट जवाब नहीं है। मुझे लगता है कि पहले हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि लाठीचार्ज क्या होता है।”

उन्होंने कहा कि अगर किसी पुलिस अधिकारी को हालात बिगड़ते दिखते हैं तो उसके पास लाठीचार्ज का आदेश देने की न्यायिक शक्तियां हैं।

उन्होंने जोर देकर कहा,"लेकिन यहां ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया।"

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने खट्टर की इस टिप्पणी को लेकर उनपर निशाना साधते हुए कहा,"पहले किसानों को बेरहमी से पीटा जाता है, अब मुख्यमंत्री इस पर स्पष्टीकरण देने की कोशिश कर रहे हैं कि लाठीचार्ज का क्या मतलब है।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\