नयी दिल्ली, नौ मई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में समग्र कार्य के लक्ष्य के साथ बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए ‘‘ निवारक स्वास्थ्य देखभाल और आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के बीच तालमेल’’ बैठाया जा रहा है और कोशिश की जा रही है कि गरीबों को इलाज के लिए अधिक रकम खर्च न करनी पड़े।
मांडविया ने कहा,‘‘ आज, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में,केंद्र सरकार का लक्ष्य स्वास्थ्य क्षेत्र में निवारक स्वास्थ्य देखभाल और आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के बीच तालमेल स्थापित कर समग्र रूप से कार्य करने का है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘गरीबों के इलाज पर आने वाले खर्च को कम करने के साथ-साथ डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने की भी कोशिश की जा रही है।’’
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘‘हमें समग्र तरीके से सोचने और दीर्घकालिक खाका बनाने की जरूरत है। इस साल हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। हमें इस दृष्टिकोण के साथ काम करने की जरूरत है कि जब हम आजादी के 100 साल पूरे करेंगे तो भारत की स्वास्थ्य अवसंरचना कैसी होगी।’’
मांडविया ने यह विचार लेडी हार्डिंग चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में मरीजों के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस , नवनिर्मित इमारत के उद्घाटन के दौरान व्यक्त किए।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, नयी इमारत से लेडी हार्डिंग चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में बिस्तरों की क्षमता 877 से बढ़कर 1000 हो गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)