देश की खबरें | कर्नाटक में कोविड-19 मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं: मंत्री
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरू, 19 सितंबर कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के. सुधाकर ने शनिवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 रोगियों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति की कोई कमी नहीं है।

मंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि राज्य में आपूर्ति खत्म न हो, सरकार गुजरात से ऑक्सीजन टैंक मंगा रही है।

यह भी पढ़े | केरल में COVID-19 के 4,644 नए केस, 18 की मौत: 19 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, यहां से लगभग 70 किलोमीटर दूर तुमकुरु में सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज एवं अनुसंधान केंद्र में कोविड प्रयोगशाला का उद्घाटन करने के बाद मंत्री ने कहा कि न केवल सरकारी अस्पतालों, बल्कि निजी अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रयोगशाला में प्रति दिन 2,000 नमूनों की जांच की जा सकती है।

यह भी पढ़े | Agriculture Reform Bills: कृषि विधेयक बिल के विरोध में 27 सितंबर को जन अधिकार पार्टी ने बुलाया ‘बिहार बंद’.

उन्होंने कहा कि हाल ही में, कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो गई थी, लेकिन संबंधित जिलों में औद्योगिक क्षेत्रों से सहयोग से मांग की पूर्ति की गई थी।

सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए उपाय कर रही है कि भविष्य में ऑक्सीजन की कोई कमी न हो।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)