Uttar Pradesh: नाबालिग लड़की को अगवा कर बलात्कार करने का आरोपी युवक गिरफ्तार
बलिया जिले के फेफना क्षेत्र में एक किशोरी को अगवा कर उससे बलात्कार करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
बलिया (उप्र), 30 अक्टूबर : बलिया जिले के फेफना क्षेत्र में एक किशोरी को अगवा कर उससे बलात्कार करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि फेफना थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी को 20 अक्टूबर को उसी गांव के 22 वर्षीय युवक ने कथित रूप से अगवा कर लिया था. आरोपी अन्य समुदाय से है.
थाना प्रभारी सुनील चंद्र तिवारी ने बताया कि किशोरी के पिता की शिकायत पर गत 25 अक्टूबर को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया. यह भी पढ़ें: साल के अंत तक सभी पात्र लोगों के टीकाकरण के लिए मध्य प्रदेश में 15 नवंबर से विशेष टीकाकरण अभियान
उन्होंने बताया कि किशोरी का आरोप है कि युवक उसे अगवा कर महाराष्ट्र ले गया और वहां उससे बलात्कार किया. किशोरी के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता तथा यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.