नोएडा, 25 जनवरी : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. युवक अपने घर से झगड़ा करके पैदल ही यमुना एक्सप्रेस-वे पर निकल गया था.
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में रहने वाला प्रमोद मंडल (28) का अपने परिजनों से किसी बात पर झगड़ा हो गया था जिसके बाद वह घर से चला गया और नशे की हालात में यमुना एक्सप्रेस वे पर पैदल ही चलने लगा. यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश के सागर जिले सागर में दलित दूल्हे के घोडे पर बैठने को लेकर हुए विवाद में 6 गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि इस बीच थाना बीटा-2 क्षेत्र के तहत आने वाले इलाके में यमुना एक्सप्रेस वे पर उसे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई. मीडिया प्रभारी ने बताया कि मृतक की जेब से मादक पदार्थ मिला है.