Madhya Pradesh: अवैध संबंध को लेकर युवक ने पिता और पत्नी की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या की
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो क्रेडिट- pixabay)

जबलपुर, 3 जुलाई : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर जिले में अपने पिता और पत्नी को कथित रूप से आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद नाराज 35 वर्षीय युवक ने दोनों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एस एस बघेल ने शनिवार को बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर गोकलाहार गांव में शुक्रवार की रात संतोष लोधी ने अपने पिता अमन लोधी (65) और पत्नी कविता (32) की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी.

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान संतोष ने पुलिस को बताया कि घर में पिता और पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद उसने दोनों की हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि आरोपी के एक रिश्तेदार ने पुलिस को वारदात की सूचना दी. यह भी पढ़ें : मेरठ: पिता ने बेटी और उसके प्रेमी की गोली मार कर हत्या की

पुलिसकर्मियों के दल को कमरे में खून से लथपथ शव पड़े मिले जबकि आरोपी घर की दहलीज पर बैठा था. उन्होंने कहा कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में आगे जांच की जा रही है.