मुंबई, तीन जुलाई मुंबई में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश और बादलों से घिरे आसमान के बाद सोमवार को कुछ हिस्सों में धूप निकली।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुंबई केंद्र ने आगामी 24 घंटों में ''शहर और उपनगरों में मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। कुछ जगहों पर तेज बारिश भी हो सकती है।''
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि समुद्र के किनारे बसे शहर, पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में आज सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में औसतन क्रमश: 14.72 मिलीमीटर, 49.36 मिलीमीटर और 44.93 मिलीमीटर बारिश हुई।
रेलवे प्राधिकारियों ने बताया कि मध्य रेलवे और पश्चिमी रेलवे मार्गों पर स्थानीय रेल सेवाएं सामान्य हैं लेकिन कुछ यात्रियों ने दावा किया कि ट्रेनें पांच से 10 मिनट की देरी से चल रही हैं।
शहर में बीते सप्ताह लगातार बारिश हुई और आसमान में बादल छाए रहे।
एक अधिकारी ने बताया कि शहर में सोमवार को यातायात सामान्य है।
बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन (बेस्ट) के एक अधिकारी ने बताया कि विभाग की बस सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं और उनके मार्गों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
अभिषेक
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)