पटना: बिहार (bihar) में 18 से 44 वर्ष आयु वाले लोगों को अब कोरोना (Coronavirus) का टीका लेने का इंतजार समाप्त होने वाला है. बिहार स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को कहा कि 9 मई यानी रविवार से राज्य में 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा. विभाग का दावा है कि इसके लिए जरूरी वैक्सीन की डोज बिहार को मिल गई है. Bihar में कोरोना का खौफ बरकरार, पिछले 24 घंटे में आए 12948 नए मामले
बिहार स्वास्थ्य विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी है, "राज्य को कोरोना वैक्सीन की करीब 3.5 लाख डोज मिल गई हैं. 9 मई से 18 से 44 साल के लोगों के लिए टीकाकरण का कार्य शुरू किया जाएगा." विभाग ने कहा कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है.
18 से 44 आयु वर्ग के लिए कोरोना का टीकाकरण कल 9 मई (रविवार) से राज्य में होगा शुरू pic.twitter.com/ZA1pQS27Te
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) May 8, 2021
इधर, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, "18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण हेतु कोविशिल्ड वैक्सीन का 3.5 लाख डोज पटना पहुंच गई हैं. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार रविवार से राज्य में टीकाकरण शुरू हो जाएगा." इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को पूरी तरह मुफ्त में टीका लगाया जाएगा.