उपराष्ट्रपति ने कृषि मंत्री से कहा: कृषि उत्पादों का आवागमन निर्बाध और सुचारू रहे
जमात

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने केंद्र और राज्य सरकारों से कोरोना संकट के कारण लागू किये गये लॉकडाउन के दौरान ऐसे उपाय करने को कहा है जिससे किसानों को कृषि कार्य में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

उपराष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को नायडू से मुलाकात कर लॉकडाउन के दौरान किसानों की समस्याओं के समाधान किये जाने के उपायों से अवगत कराया। नायडू ने तोमर से कहा कि सरकार को किसानों के हित को शीर्ष वरीयता देना चाहिये। नायडू ने आग्रह किया कि लॉकडाउन के दौरान कृषि कार्यों किसानों तथा कृषि उत्पादों के आवागमन को निर्बाध और सुचारू रूप से जारी रखा जाय।

उपराष्ट्रपति ने कृषि क्षेत्र के संरक्षण के लिए कृषि मंत्रालय द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की। नायडू ने कहा कि " कृषि क्षेत्र संगठित नहीं है इसलिए प्रायः किसानों की बात अनसुनी रह जाती है। अतः सरकार का यह दायित्व है कि वह उनके हितों का संरक्षण करे"।

उन्होंने कहा कि यद्यपि यह दायित्व मूलतः राज्य सरकारों का है फिर भी केंद्र सरकार को समय समय पर उन्हें मार्गदर्शन और सहायता देनी चाहिए। फल और सब्जी जैसे जल्दी खराब होने वाले कृषि उत्पादों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत पर बल देते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि उनके भंडारण और बिक्री के लिए विशेष प्रबंध किए जाने चाहिए।

तोमर ने नायडू को बताया कि मंत्रालय, राज्यों सरकारों के साथ सामंजस्य बना कर काम कर रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि संकट के इस समय में सरकार किसानों के हितों का संरक्षण करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)