लखीमपुर खीरी (उप्र), 30 जून उत्तर प्रदेश के दुधवा टाइगर रिजर्व और कतरनिया घाट वन के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने एक पुजारी को मारने वाली बाघिन को बुधवार की रात पकड़ लिया। यह बाघिन जंगल से बाहर निकल गई थी और इस महीने की शुरुआत में एक पुजारी को कथित तौर पर मार डाला था।
दुधवा टाइगर रिजर्व के क्षेत्र निदेशक संजय कुमार पाठक ने कहा कि करीब नौ वर्ष की इस बाघिन ने दुधवा बफर जोन के खैरतिया क्षेत्र में मंदिर के पुजारी की जान ले ली थी।
पाठक ने दुधवा बफर जोन के उप निदेशक सुंदरेश के साथ समन्वय स्थापित कर यह अभियान चलाया।
पाठक ने कहा, ‘‘बुधवार की रात मंझरा खैरतिया मार्ग पर बाबा कुटी के नजदीक इस बाघिन को एक पिंजरे में कैद किया गया। इसी जगह पर बाघिन ने 18 जून को पुजारी को मारा था। भारी बारिश के बीच बाघिन को कतरनिया घाट रेंज में लाया गया जहां पशु चिकित्सकों द्वारा उसका भौतिक परीक्षण किया गया।’’
उन्होंने बताया कि इस बाघिन को निगरानी में रखा जाएगा और किसी चिड़ियाघर में इसे ले जाने के बारे में उचित निर्णय किया जाएगा।
इससे पूर्व, 27 जून को डीटीआर टीम ने इसी बफर जोन से एक बाघ को पकड़ा था। मंझरा पूरब क्षेत्र, दुधवा और कतरनिया घाट वन्यजीव अभयराण्य के बीच एक गलियारा है, जहां कई बाघों को आते-जाते देखा जाता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY