देश की खबरें | राज्य सरकार को पांच अगस्त को लॉकडाउन वापस नहीं लेने पर भारी कीमत चुकानी होगी: दिलीप घोष
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, चार अगस्त पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने मंगलवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार को पांच अगस्त को लॉकडाउन लागू करने के अपने फैसले को वापस नहीं लेने पर राज्य के चुनावों में भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह को देखते हुये सरकार से लॉकडाउन हटाने का अनुरोध किया है।

यह भी पढ़े | जम्मू-कश्मीर प्रसाशन का बड़ा फैसला, 16 अगस्त से सभी धार्मिक स्थल और पूजा स्थल खुलेंगे: 4 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

घोष ने यह भी दावा किया कि इस मामले पर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार का रुख ‘‘हिंदू समुदाय की भावनाओं के अनादर को दर्शाता है।’’

घोष ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल के लोग सब कुछ देख रहे हैं। वे अगले चुनावों में सरकार बदलने से नहीं हिचकेंगे। यह अहंकार उन्हें महंगा पड़ेगा।’’

यह भी पढ़े | मुंबई में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलजमाव, परेल स्टेशन के रेलवे पटरियों भरा पानी, तैरती नजर आईं मछलियां.

वहीं टीएमसी के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा को कोविड-19 महामारी के बीच सांप्रदायिक राजनीति में शामिल होने से बचना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)