देश की खबरें | देश के हालात गंभीर, लोग नहीं समझे तो भुगतना पड़ेगा: गहलोत

जयपुर, 10 अगस्त राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश के हालात गंभीर हैं और लोगों को इसे समझना होगा। उन्होंने कहा कि लोग अगर इसे नहीं समझे तो उन्हें परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

इसके साथ ही गहलोत ने मणिपुर की तुलना राजस्थान से करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा।

गहलोत ने यहां मीडिया से कहा,‘‘(प्रधानमंत्री) मोदी जी और (गृह मंत्री) अमित शाह जी इतिहास नहीं बना रहे हैं... कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में कहा कि आप भारत माता की हत्या कर रहे हो... इसके मायने होते हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘एक पूरा प्रदेश मणिपुर जल रहा है, वर्ग संघर्ष हो गया है। आप कल्पना करिये कि अगर यह वर्ग संघर्ष पांच-दस साल बाद में देश के हर कोने-कोने में फैल जाये...तो चाहे केंद्र सरकार हो, उनकी सेना हो, राज्य सरकारें हों, उनकी पुलिस हो... कोई कुछ नहीं कर पाएगा, जैसे मणिपुर में कोई कुछ नहीं कर पा रहा।’’

मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘देश में हालात बड़े गंभीर हैं। अगर देशवासी व प्रदेशवासी नहीं समझे तो वे भुगतेंगे। (अगर) हिंसा होगी, तो हिंसा का शिकार कोई भी व्यक्ति या परिवार हो सकता है, ये दिमाग में रखना चाहिए हर व्यक्ति को।’’

मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था को लेकर राजस्थान सरकार पर निशाना साधने को लेकर भाजपा नेताओं पर पलटवार किया और कहा कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे भाजपा शासित राज्यों में अधिक अपराध हो रहे हैं।

ओबीसी में सबसे पिछड़ी जातियों को छह फीसदी आरक्षण देने की अपनी घोषणा पर गहलोत ने कहा कि ओबीसी की आबादी बढ़ी है, इसलिए कोटा बढ़ाने की जरूरत है।

उन्होंने यह भी कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति की आबादी भी बढ़ी है और उनका आरक्षण कैसे बढ़ाया जाए, इस पर भी विचार करने के लिए कहा है।

गहलोत ने बुधवार को कहा कि राजस्थान में वर्तमान में जारी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 21 फीसदी आरक्षण के साथ छह फीसदी अतिरिक्त आरक्षण दिया जाएगा जो ओबीसी वर्ग की अति पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षित होगा।

गहलोत ने यह भी कहा कि पुलिस महिलाओं व बच्चियों से छेड़छाड़ में शामिल पाए जाने वाले लोगों की सूची बनाएगी ताकि ऐसे लोगों को सरकारी नौकरियों से प्रतिबंधित किया जा सके।

उन्होंने कहा,‘‘मनचलों की हिस्ट्रीशीटर की तरह सूची बनेगी और उनका थानों में अलग रिकॉर्ड रहेगा। नौकरी के वक्त चरित्र प्रमाणपत्र इसके आधार पर जारी होगा। यह क्रांतिकारी कदम है। हम विचार कर रहे हैं और मेरा बस चला तो हिस्ट्रीशीटर की तरह थानों में मनचले लोगों की फोटो लगा दी जाएगी।’’

राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हालिया कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में चुनाव होने वाले होते हैं, वहां ईडी और आयकर विभाग की कार्रवाई बढ़ जाती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)