बारामूला, 15 जुलाई जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ‘बेघरों को जमीन’ योजना की आलोचना कर रहे राजनीतिक दलों पर शनिवार को निशाना साधा और कहा कि जो लोगों को गुमराह कर रहे हैं, उन्हें यह आदत छोड़ देनी चाहिए।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया था कि इस योजना की आड़ में बाहरी लोगों को बसाकर जम्मू-कश्मीर की जनसांख्यिकी बदलने की कोशिश की जा रही है।
नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि जो लोग 2019 में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने से पहले जम्मू कश्मीर में रह रहे थे ,केवल उन्हें ही इस योजना में शामिल किया जाना चाहिए।
श्रीनगर से करीब 54 किलोमीटर दूर यहां एक कार्यक्रम में सिन्हा ने कहा, ‘‘ क्या पीएमवाई (प्रधानमंत्री आवास योजना) के तहत बारामूला जिले में कोई भी पात्र लाभार्थी बाहरी है? जो लोगों को गुमराह करते हैं, उन्हें यह आदत छोड़ देनी चाहिए।’’
उपराज्यपाल ने पिछले महीने शुरू की गयी योजना की चर्चा करते हुए कहा कि बेघरों को जमीन योजना तथा पीएमएवाई के तहत पक्का मकान देने से हजारों परिवारों की पूर्ण क्षमता सामने आएगी तथा उनकी मूलभूत जरूरतें पूरा होंगी।
सिन्हा ने कहा, ‘‘ जम्मू कश्मीर में 70 सालों तक जो अनैतिक साठगांठ भाई-भतीजावाद फला-फूला, उसे व्यवस्थित तरीके से खत्म किया जा रहा है। उससे कुछ प्रभावशाली लोगों में घबराहट पैदा हो गयी है तथा कई निहित स्वार्थी तत्व जम्मू कश्मीर का विकास अवरूद्ध करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। ’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)