कोलकाता, दो सितंबर पश्चिम बंगाल में बुधवार को एक ही दिन में 3,297 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने के साथ ही कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की दर सुधरकर 83.53 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग के मुताबिक, मंगलवार को ठीक होने वालों की दर 82.04 प्रतिशत के करीब थी।
यह भी पढ़े | Mission Karmyogi: प्रधानमंत्री मोदी बोले- मिशन कर्मयोगी का लक्ष्य सिविल सेवकों को रचनात्मक बनाना है.
प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,976 कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1,68,697 हो गई।
विभाग के मुताबिक, इसी अवधि में 56 और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,339 हो गई।
प्रदेश में फिलहाल 24,445 मरीजों का इलाज चल रहा है।
राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कुल 44,120 नमूनों की जांच की गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)