जयपुर, 14 सितंबर कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर कटाक्ष करते हुए रविवार को कहा कि जनता ने तो सरकार बनाई थी लेकिन यह सर्कस बन गई।
उन्होंने श्री डूंगरगढ़ (बीकानेर) में किसान महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा,‘‘यह किसान सम्मेलन (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी जी और (गृहमंत्री) अमित शाह की आंख खोलने वाला है।... आंख बंद करके किसान के ऊपर जो जुल्म एवं अत्याचार यह मोदी सरकार साढ़े दस साल से कर रही है उसकी आंख खोलने के लिए यह कार्यक्रम रखा गया है। यह आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी के शासन का खात्मा करने के लिए आखिरी कील साबित होगा।’’
राज्य सरकार के अब तक तक के कार्यकाल पर कटाक्ष करते हुए डोटासरा ने कहा,‘‘आज मुख्यमंत्री की बात मंत्री नहीं मान रहे हैं, मंत्री की बात विधायक नहीं मान रहे हैं, नौकरशाह नहीं मान रहे हैं। मैं इसलिए कहता हूं कि लोगों ने विश्वास करके और भाजपा के धोखे में आकर सरकार बनाई थी लेकिन यह सर्कस बन गई है... सर्कस।’’
उन्होंने कहा,‘‘क्या इनको जापान एवं कोरिया भेजने के लिए राज दिया था? ये महंगे-महंगे सूट पहनकर जापान एवं कोरिया घूम रहे हैं लेकिन किसानों एवं गरीबों की कोई सुध लेने वाला नहीं है? आज पूरे प्रदेश में भू माफिया, खनन माफिया एवं बजरी माफिया हावी हैं।’’
डोटासरा ने कहा,‘‘नौ महीने में आदमी उम्मीद करता है कि नौ काम तो करेंगे ही। एक भी काम किया क्या? ’’
डोटासरा ने राज्य सरकार को "पर्ची सरकार" करार देते हुए आरोप लगाया कि राज्य में प्रशासन पूरी तरह से दिल्ली आलाकमान के नियंत्रण में है।
उन्होंने आरोप लगाया, "राज्य सरकार दिल्ली में बैठे आलाकमान के इशारे पर चल रही है। मंत्री, विधायक और नौकरशाही मुख्यमंत्री की बात नहीं सुनते।"
डोटासरा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से राज्य की सात विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में एकजुटता का आह्वान किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)