दक्षिणी खेरसॉन क्षेत्र पर रूसी सुरक्षा बलों को पीछे धकेल कर कब्जा करने के बाद कीव के वरिष्ठ कमांडरों ने संकेत दिया है कि जल्द और ‘‘करारा जवाब’’ दिया जाएगा।
यूक्रेन ने खेरसॉन क्षेत्र की राजधानी पर फिर से नियंत्रण कर लिया था, जिसके बाद रूसी सेना को पीछे हटना पड़ा था।
क्षेत्र में अब नीपर नदी अग्रिम मोर्चा के तौर पर है जिस पर अब भी आंशिक रूप से रूस का कब्जा है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति के कार्यालय ने कहा कि खेरसॉन में बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने स्थानी सुरक्षा अधिकारियों से मुलाकात की और रूसी हमलों में क्षतिग्रस्त हुए अवसंरचनाओं का जायजा लिया।
बुधवार को जेलेंस्की ने उत्तरी यूक्रेन में देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव का दौरा किया था।
कीव के सुरक्षा बलों ने पिछले साल सितंबर में खारकीव पर फिर से नियंत्रण कर लिया था और उसी महीने खेरसॉन पर भी पुन: अधिकार कर लिया था।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY