चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा
केदारनाथ धाम (Photo Credit : Twitter)

देहरादून, 16 जून : चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) पर जाने वाले उन श्रद्धालुओं को एक लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा, जो केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री परिसर में किसी हादसे का शिकार होते हैं. केदारनाथ-बद्रीनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने बताया कि श्रद्धालुओं को बीमा कवर मानव उत्थान सेवा समिति की ओर से यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड मुहैया कराएगी.

उन्होंने बताया कि मानव उत्थान सेवा समिति के संस्थापक उत्तराखंड के पयर्टन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज हैं. इसकी पुष्टि करते हुए सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान दुर्घटना का शिकार होने वाले लोगों को बीमा कवर उनके पिता हंसजी महाराज और मां राजराजेश्वरी देवी की पुण्य स्मृति में प्रदान किया जाएगा. यह भी पढ़ें : Agneepath Scheme: ‘अग्निवीरों’ को नौकरी में प्राथमिकता देगी यूपी सरकार, मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया ऐलान

केदारनाथ-बद्रीनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने इस पहल के लिए सतपाल महाराज और मानव उत्थान सेवा समिति के प्रति आभार व्यक्त किया.