मुंबई, सात फरवरी स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई में कथित रूप से महंगी कार में मादक पदार्थों की आपूर्ति करने जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। एनसीबी के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि एनसीबी ने शनिवार को गुप्त सूचना मिलने के बाद जोगेश्वरी उपनगर के निवासी इब्राहिम मुजवर को पकड़ लिया। उसके पास से 100 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ एमडी जब्त किया गया है।
अधिकारी ने कहा कि उसकी महंगी कार भी जब्त कर ली गई है।
उन्होंने कहा कि मुजवर द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर उसके साथी आसिफ राजकोटवाला को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे वह कथित रूप से मादक पदार्थ लिया करता था।
अधिकारी ने कहा मुजवर अपने नामी-गिरामी ग्राहकों को मादक पदार्थों की आपूर्ति करने के लिये महंगी कार का इस्मेताल करता था।
अधिकारी ने कहा कि एनसीबी ने राजकोटवाला के पास से छोटी मात्रा में चरस भी बरामद की है। दोनों बीते एक साल से साथ काम कर रहे थे।
अधिकारी ने कहा कि मुजवर के खिलाफ पहले भी स्थानीय पुलिस थानों में पुलिसकर्मियों पर हमला करने और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। इन मामलों में वह जमानत पर बाहर है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)